सीकर: प्रसूता की मौत पर भड़के गांववाले, बच्ची के लिए 50 लाख की FD की मांग

प्रसूता की मौत पर डॉक्टर्स का कहना है कि इलाज में किसी तरह की कोई भी लापरवाही नहीं बरती गई है. महिला को पहले से ही इंफेक्शन था, जिसके चलते उसका यूरिन पास नहीं हो रहा था. वहीं डॉक्टर्स के काम के बहिष्कार पर इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स का कहना है कि अगर मृतका के परिवार को कोई लड़ाई लड़नी है तो वो कोर्ट में लड़ सकता है.

Advertisement
गर्भवती महिला की मौत के विरोध में धरना प्रदर्शन गर्भवती महिला की मौत के विरोध में धरना प्रदर्शन

सुशील कुमार जोशी

  • सीकर ,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

राजस्थान के सीकर में एक प्रसूता महिला की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मृतक के परिजनों ने अस्पताल के सामने धरना दिया और डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए. मृतका के परिजनों की मांग है कि नवजात बच्ची के नाम 50 लाख रुपये की एफडी कराई जाए और बच्ची की पढ़ाई का पूरा खर्च डॉक्टरों द्वारा उठाया जाए. वहीं दूसरी तरफ इस धरने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर्स ने भी कार्य का बहिष्कार किया. धरने पर बैठी महिलाओं व लोगों ने पानी की टंकी पर चढ़ने का किया प्रयास किया. 

Advertisement

प्रसूता की मौत पर डॉक्टर्स का कहना है कि इलाज में किसी तरह की कोई भी लापरवाही नहीं बरती गई है. महिला को पहले से ही इंफेक्शन था, जिसके चलते उसका यूरिन पास नहीं हो रहा था. वहीं डॉक्टर्स के काम के बहिष्कार पर इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स का कहना है कि अगर मृतका के परिवार को कोई लड़ाई लड़नी है तो वो कोर्ट में लड़ सकता है. मृतका के परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे. डॉक्टर्स का कहना है कि बच्ची के इलाज और पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए तैयार हैं.

प्रसूता की मौत पर मचा हंगामा

बता दें, दांतारामगढ़ के सूलियावास गांव की रहने वाली सुमन देवी 10 जून को बसंत विहार स्थित सरोज हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थी. प्रसूता के पति अशोक साईं ने बताया कि उनकी पत्नी ने ऑपरेशन से दोपहर करीब सवा दो बजे एक बच्ची को जन्म दिया. मृतका के परिजनों द्वारा दिए जा रहे धरने के खिलाफ निजी डॉक्टर ने भी कार्य बहिष्कार किया

Advertisement

मृतका के परिजनों ने डॉक्टर्स पर लगाए गंभीर आरोप

परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने प्रसूता पर ध्यान नहीं दिया. परिजन व ग्रामीण बसंत विहार के सरोज हॉस्पिटल के संचालकों व डॉक्टरों को गिरफ्तार करने और उचित मुआवजे के मांग को लेकर दूसरे दिन भी धरने पर बैठ गए थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement