राजस्थान के कोटा जिले के रानपुर थाना क्षेत्र में रिश्तों की मर्यादा तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. अपनी भाभी के पड़ोसी युवक के साथ अवैध संबंधों का विरोध करना एक देवर को इतना भारी पड़ा कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. उसका शव गुरुवार को एक सुनसान जगह से खून से लथपथ हालत में बरामद किया गया. पुलिस ने इस जघन्य हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा अभी फरार है.
मृतक की पहचान 26 वर्षीय भंवरलाल भील उर्फ भोला के रूप में हुई है. वह अपने बड़े भाई की अनुपस्थिति में (भाई इस वक्त जेल में है) अपनी भाभी के साथ रह रहा था. मृतक को कुछ समय पहले अपनी भाभी और पड़ोसी हेमराज भील के बीच अवैध रिश्तों की भनक लगी थी. उसने इस रिश्ते पर ऐतराज जताया और बार-बार दोनों को दूरी बनाए रखने की सलाह दी, जो आखिरकार उसकी मौत की वजह बन गई.
यह भी पढ़ें: शादी के कार्ड में वर-वधू की उम्र अनिवार्य, समारोह स्थलों पर लगेगा 'बाल विवाह अपराध है' का बोर्ड, कोटा में DM का आदेश
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को भंवरलाल अपने साथी कंवरलाल के साथ हेमराज को समझाने के लिए रेल के खेत की ओर गया था. वहां पहले से मौजूद हेमराज और उसका साथी बबलू भील पहले से ही झगड़े को अंजाम देने के इरादे से तैयार थे. कहासुनी के बाद दोनों ने मिलकर भंवरलाल पर डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया. उसके सिर पर इतना जोरदार वार किया गया कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस को शव डोलिया गांव की एक सुनसान जगह पर मिला. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया और मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्होंने पहले भी हेमराज को लड़की से दूर रहने की चेतावनी दी थी, लेकिन उसने रंजिश पाल ली और मौका देखकर भंवरलाल को मौत के घाट उतार दिया.
डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों हेमराज उर्फ हेमा और बबलू भील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इनमें से हेमराज को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बबलू की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
चेतन गुर्जर