दुकान में घुसकर भालू ने खोला फ्रीजर और पी गया दूध, सामने आया Video

राजस्थान के माउंट आबू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक भालू दुकान में घुसकर दूध के पैकेट तलाशता है और दूध पी जाता है. लोगों का कहना है कि जंगल से खाने-पीने की तलाश में भालू शहरी इलाकों में आ रहे हैं.

Advertisement
दुकान में घुसकर भालू पी गया दूध. दुकान में घुसकर भालू पी गया दूध.

राहुल त्रिपाठी

  • ,
  • 26 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंटआबू में भालू का वीडियो सामने आया है. जंगल का यह शर्मीला जीव अक्सर आबादी क्षेत्र और टूरिस्ट स्पॉट पर दिख जाता है. रात के समय मौका मिलते ही भालू दुकानों में दाखिल हो जाते हैं. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

लोगों का कहना है कि माउंट आबू के आबादी क्षेत्र में भालुओं की आमद अब आम बात हो गई है. आए दिन शहर के अलग-अलग इलाकों में इन्हें देखा जा रहा है. खाने की तलाश में जंगल के ये जीव आबादी क्षेत्र का रुख कर रहे हैं. रात के अंधेरे में सूनी पड़ी दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

वायरल वीडियो में एक भालू एक दूध की दुकान में घुसकर दूध के कैरट गिराता दिख रहा है. भालू दुकान में रखा फ्रीजर खोलता है और उसमें रखा दूध पी जाता है. भालू की ये हरकतें दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गईं.

वहीं एक और वीडियो में रिहायशी इलाके में घूम रहे भालू को लोग भगाते हुए दिख रहे हैं तो एक वीडियो में टूरिस्ट प्लेस पर पर्यटकों के नजदीक भालू को लोग भगा रहे हैं. ऐसे नजारे माउंट आबू में रोज की बात हो गई है. जंगल से भालुओं के शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने के चलते यहां के दुकानदार परेशान हैं. कुछ लोग रातों को जागकर दुकानों की रखवाली करने लगे हैं.

किसी अनहोनी का बना रहता है डर

माउंट आबू के शहरी इलाके में भालू जंगल से खाने की तलाश में आते हैं. यहां बिखरे पड़े कचरे में कुछ खाने के लिए तलाशते हैं. कई बार बंद पड़ी दुकानों में तोड़फोड़ भी करते हैं. ऐसे में इस बात का डर रहता है कि भालुओं के हमले से कहीं कोई अनहोनी न हो जाए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement