भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के ट्रैप में फंस गए हैं. उन्हें 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि पटेल ने विधानसभा में खनन से जुड़े एक प्रश्न को हटवाने के बदले परिवादी से 2 करोड़ रुपये की मांग की थी.
परिवादी करौली जिले के टोडाभीम क्षेत्र से है. शिकायतकर्ता के अनुसार, विधायक पटेल ने धमकी भरे लहजे में कहा था कि अगर प्रश्न हटवाना है तो दो करोड़ रुपये देने होंगे. इस पर परिवादी ने ACB से संपर्क किया और शिकायत दर्ज करवाई.
20 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार
शिकायत को वैरिफाई करने के बाद ACB ने ट्रैप रचते हुए पटेल को पहली किस्त के रूप में 20 लाख रुपये लेते हुए पकड़ लिया. जयकृष्ण पटेल ने 4 जून 2024 को बागीदौरा उपचुनाव जीतकर विधायक पद की शपथ ली थी.
महज 11 महीने के भीतर ही वह रिश्वतखोरी के गंभीर आरोपों में घिर गए हैं. ACB ने पटेल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
शरत कुमार