फैमिली से दूरी, दोस्तों संग मौज... फार्म हाउस और विदेश में टाइम बिताता था धनकुबेर इंजीनियर, होटलों में उड़ाए ₹45 लाख

राजस्थान के घूसखोर करोड़पति इंजीनियर ने विदेश यात्राओं और महंगे होटलों में ठहरने पर करीब 45 लाख रुपए खर्च किए गए, जबकि इससे कहीं ज्यादा लेन-देन नकद में हुए. उसके घर से 1 लाख 80 हजार रुपए नकद और कई देशों की विदेशी मुद्राएं भी बरामद हुई हैं.

Advertisement
इंजीनियर के पास आय से 200 गुना ज्यादा संपत्ति मिली. इंजीनियर के पास आय से 200 गुना ज्यादा संपत्ति मिली.

शरत कुमार

  • जयपुर ,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने ऑपरेशन 'ऑडी' के तहत लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यकारी अभियंता हरिप्रसाद मीणा को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया है. 10 साल की नौकरी में उनकी वैध आय करीब 1 करोड़ रुपए रही, लेकिन एसीबी को 6 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति और अय्याशी पर भारी खर्च का पता चला है. हरिप्रसाद के पांच ठिकानों पर तलाशी जारी है, जहां दूदू स्थित घर से दो बैंक लॉकरों की चाबियां मिली हैं, जिन्हें खोला जाना बाकी है.

Advertisement

एसीबी की जांच में पाया गया कि हरिप्रसाद मीणा ने अपनी आय से अधिक संपत्ति से लग्जरी कारें खरीदीं, जिनमें एक ही नंबर 'RJ 45 CX 8787' वाली दो AUDI (Q7 और Q3), एक स्कॉर्पियो, एक फोर्ड एंडेवर और एक रॉयल एनफील्ड बाइक शामिल हैं. इनकी कुल कीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक है. 

विदेश यात्राओं और महंगे होटलों में ठहरने पर करीब 45 लाख रुपये खर्च किए गए, जबकि इससे कहीं ज्यादा लेन-देन नकद में हुए. उसके घर से 1 लाख 80 हजार रुपये नकद और कई देशों की विदेशी मुद्राएं भी बरामद हुई हैं.

यह भी पढ़ें: जयपुर में सरकारी इंजीनियर के पास Audi-Scorpio जैसी ₹2 करोड़ की कारें, फार्म हाउस समेत लग्जरी अपार्टमेंट में फ्लैट, महंगे होटलों में ठहरने का शौकीन

हरिप्रसाद ने जयपुर के महल रोड पर यूनिक एम्पोरियम और यूनिक न्यू टाउन में तीन लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे, जिनकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ रुपए से अधिक है. इसके अलावा, दौसा जिले के लालसोट तहसील के बागड़ी गांव में उनका एक लग्जरी फार्म हाउस है. जांच में उनके और परिवार के 19 बैंक खातों में करोड़ों रुपये का लेन-देन सामने आया. संपत्ति और वाहन खरीदने के लिए लिए गए करोड़ों रुपये के बैंक लोन को आश्चर्यजनक रूप से कम समय में चुकता कर दिया गया.

Advertisement

परिवार से दूरी, दोस्तों संग मौज
हरिप्रसाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कम रहता था. उनके परिवार के फ्लैट पर इसका कोई सामान या कपड़े नहीं मिले. वह ज्यादातर दोस्तों के साथ फार्म हाउस और अन्य फ्लैटों में मौज-मस्ती करता था. दूदू में किराए के मकान (फ्रेंड्स कॉलोनी, नरैना रोड) में भी उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं.

जांच जारी
एसीबी का कहना है कि लॉकरों के खुलने और आगे की जांच से संपत्ति और खर्च का दायरा बढ़ सकता है. यह मामला पीडब्ल्यूडी में भ्रष्टाचार की गहरी जड़ों को उजागर करता है.

ACB की कार्रवाई हरिप्रसाद के पांच ठिकानों पर जारी है:-  
यूनिक एम्पोरियम, वीआईटी रोड, महिमा पैनोरमा के पास, महल गांव रोड, जगतपुरा, जयपुर  

यूनिक न्यू टाउन, वीआईटी रोड, महिमा पैनोरमा के पीछे, जगतपुरा, जयपुर  

फार्म हाउस, बागड़ी गांव, तहसील लालसोट, जिला दौसा  

कार्यालय कक्ष, हरिप्रसाद मीणा, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी खंड, दूदू, जिला जयपुर  

किराए का मकान, फ्रेंड्स कॉलोनी, नरैना रोड, दूदू, जयपुर

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement