राजस्थान के जोधपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां 11 जोड़ों ने मात्र 1 रुपए में निकाह कबूल किया है. बीती रविवार की शाम को मारवाड़ शेख, सैय्यद, मुगल और पठान विकास समिति की ओर से 10वे सामूहिक निकाह की तैयारी की गई जिसमें 11 जोड़े शामिल थे. सभी ने मात्र ₹1 में निकाह कबूल किया.
इस बात की पुष्टि खुद समिति के जिला अध्यक्ष सिकंदर खान ने की है. सिकंदर ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य समाज में विवाह जैसे महत्वपूर्ण अवसर को आसान और सुलभ बनाना है. इस सम्मेलन में शामिल जोड़ों को गिफ्ट के तौर पर बेड, अलमारी, बर्तन, एक इस्लामी किताब, चांदी की पायजेब और घर में काम आने वाले सामान दिए गए. खान ने आगे बताया कि 2025 में फिर से आम मुस्लिम विवाह सम्मेलन करने की घोषणा की गई है जिसमें 51 जोड़ों का निकाह कराया जाएगा.
क्या है इसकी वजह
इस सबके पीछे का कारण शादी ब्याह में फिजूल खर्ची को रोकना बताया गया है. संस्था के प्रवक्ता अमजद खान ने बताया कि फिजूल खर्ची को रोकने के लिए यह समिति पिछले 9 साल से निकाह का आयोजन कर रही है और इन 9 सालों में मात्र ₹1 में 150 से अधिक जोड़ों का निकाह करवाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि अबतक 9 सामूहिक निकाह में करीब 50 लाख रुपए का खर्च किया जा चुका है.
कौन-कौन था शामिल
इस विवाह समारोह में जोधपुर सहित पूरे राजस्थान और आसपास के मध्यम वर्ग के परिवारों को संबल देने के लिए निकाह के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस सामूहिक निकाह में शामिल हुए परिजन मोहम्मद रमजान ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था की एक लड़की की शादी इस तरह के भव्य आयोजन से हो सकेगी जहां परिवार में आर्थिक स्थिति सामान्य होने के संकट के चलते निकाह करना मुश्किल था.
इस सामूहिक विवाह में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, कांग्रेस नेता करण सिंह उचियारड़ा, उप-महापौर अब्दुल करीम जॉनी सहित शहर के बाकी लोग भी शामिल हुए.
अशोक शर्मा