कोटा में बाइक-ट्रक के बीच भीषण टक्कर, पिता और दो बच्चों की मौत, महिला की हालत गंभीर

राजस्थान के कोटा में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब पूरा परिवार बाइक से एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

Advertisement
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा.

aajtak.in

  • कोटा,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

राजस्थान के कोटा में रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. यह हादसा उद्योग नगर थाना क्षेत्र के श्रीराम फैक्ट्री के सामने दोपहर लगभग 2:30 बजे हुआ, जब ये लोग पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से कांस्वा जा रहे थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान करिशन कहार (32), उनकी तीन वर्षीय बेटी यशस्वी और चार महीने के बेटे पार्थ के रूप में हुई है. सभी कोटा शहर के रनपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे. करिशन की पत्नी ज्योति इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई हैं और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है.

Advertisement

उद्योग नगर थाना के सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करिशन को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है. मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है. पड़ोसियों और रिश्तेदारों की मानें तो करिशन एक मेहनती व्यक्ति थे और बच्चों के साथ बहुत ही स्नेहपूर्वक रहते थे. अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement