जयपुर में जमीन विवाद बना संग्राम... चले लाठी-डंडे, पथराव और हथियार की दहशत, कई घायल

जयपुर की हनुमान वाटिका कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. लाठी-डंडों और पथराव में कई लोग घायल हुए, जबकि गाड़ियों और घरों को नुकसान पहुंचा. इस दौरान एक व्यक्ति हथियार लहराते दिखा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू किए और दोनों पक्षों की क्रॉस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
लाठी-डंडों और पथराव में कई लोग घायल. लाठी-डंडों और पथराव में कई लोग घायल.

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार दोपहर जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. कानोता थाना क्षेत्र की हनुमान वाटिका कॉलोनी में दो पक्षों के बीच लाठी-भाटा जंग छिड़ गई. इस दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए और कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों के कांच टूट गए. घटना से कॉलोनी में दहशत फैल गई.

पुलिस का कहना है कि विवाद हनुमान वाटिका निवासी सौरभ मीणा और उदय सिंह गुर्जर के बीच जमीन को लेकर हुआ. उदय सिंह का कहना है कि कॉलोनी में स्थित एक प्लॉट उसका है, जबकि सौरभ मीणा ने उसी के पास दूसरा प्लॉट लिया है. जिस पर निर्माण कार्य चल रहा है. उदय सिंह उस प्लॉट को अपनी जमीन बता रहा है और उसने कॉलोनी की एंट्री पर गेट लगवा दिया था, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयपुर में कार से की स्टंटबाजी, सड़क पर जा रहे चार युवकों को मारी टक्कर… घटना का खौफनाक VIDEO वायरल

रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे जब सौरभ के प्लॉट पर काम हो रहा था, तब उदय सिंह ने आकर उसे रोक दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. लाठी-डंडों के साथ-साथ पथराव भी हुआ, जिसमें कॉलोनी में खड़ी कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा और कुछ घरों के शीशे भी टूट गए. 

मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज

इस दौरान एक पक्ष का व्यक्ति हथियार लहराते हुए दहशत फैलाता नजर आया. घटना की सूचना पर कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की. थानाधिकारी हिम्मत सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement