राजस्थान के करौली में जिला मुख्यालय स्थित मेला दरवाजा में घर के बाहर खड़ी कार में आग लग गई. आग कैसे लगी, इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है. आग इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. इस घटना की सूचना पर करौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार, ये घटना करौली मेला दरवाजा बाहर क्षेत्र की है. यहां के रहने वाले शकील खान पुत्र बुलाकी खान कार ड्राइविंग का काम करते हैं. शकील खान ने बताया कि दोपहर को अपनी इनोवा कार घर के बाहर खड़ी की थी. इसके बाद रात में करीब 1:30 बजे अचानक घर के बाहर खड़ी कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी.
इस दौरान पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने कार में आग लगने की सूचना दी. घटना की जानकारी होते ही तुरंत मौके पर भागे. मोहल्ले के लोग भी बड़ी संख्या में जमा हो गए. इस दौरान कार ड्राइवर शकील खान और क्षेत्र के अन्य लोगों ने सबसे पहले धू-धूकर जल रही कार के आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को दूर खड़ा किया.
लोगों ने की आग बुझाने की कोशिश, तब तक खाक हो गई कार
इसके बाद क्षेत्रवासियों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. करौली कोतवाली पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है.
गोपाल लाल माली