राजस्थान: 'लाल डायरी' वाले बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंची पुलिस, गहलोत के बेटे के खिलाफ खुलासे का किया था दावा

राजस्थान में लाल डायरी विवाद के बीच चर्चा में आए बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पर पुलिस ने छापा मारा है. पुलिस का कहना है कि गुढ़ा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत एक्शन लिया जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने इस केस के बारे में ज्यादा जानकारी देने से फिलहाल इनकार कर दिया है.

Advertisement
राजेंद्र गुढ़ा (File Photo) राजेंद्र गुढ़ा (File Photo)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 03 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

राजस्थान सरकार से बर्खास्त किए जा चुके मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर जोधपुर पुलिस पहुंची है. पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के मामले में कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने केस के बारे में फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा ने राज्य के सीएम अशोक गहलोत के बेट के खिलाफ बड़ा खुलासा करने का दावा किया था.

Advertisement

बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी पढ़कर सुनाई और दिखाई भी थी. उन्होंने दवा किया था कि इस डायरी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी सौभाग सिंह, पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के बीच राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के चुनाव में लेनदेन की बातचीत का जिक्र है. सीएम के बेटे वैभव गहलोत ही अभी आरसीए के अध्यक्ष हैं.

दरअसल, राजेंद्र गुढ़ा ने पिछले महीने विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर कहा था कि ये स्वीकार करना चाहिए, ये सच्चाई है कि हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए. राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ जिस तरह से अत्याचार बढ़े हैं, मणिपुर की चिंता करने की बजाय हमें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. इसी बयान के बाद उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था.

Advertisement

लाल डायरी में क्या था?

राजेंद्र गुढ़ा के मुताबिक लाल डायरी में लिखा है कि भवानी शंकर सामोता और राजीव आये... आरसीए चुनाव का हिसाब किया. भवानी सामोता ने ज्यादातर लोगों से जो वादा किया था, वो पूरा नहीं किया तो मैंने कहा यह ठीक नहीं है. आप इसे पूरा करें. तब भवानी सामोता ने कहा-मैं सीपी साहब की जानकारी में डालता हूं...

गुढ़ा के पास कहां ये आई लाल डायरी

पिछले महीने झुंझुनू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने सीएम अशोक गहलोत पर हमला करते हुए सनसनीखेज दावा किया था. उन्होंने कहा था, 'धर्मेंद्र राठौड़ के घर पर ईडी और इनकम टैक्स ने छापा मारा था. मैंने सीएम गहलोत के आदेश पर जहां रेड चल रही थी, वहां से लाल डायरी निकाल ली थी. अगर मैं लाल डायरी नहीं निकालता तो सीएम गहलोत जेल में होते. इस लाल डायरी में पूरा हिसाब है कि विधायकों को अपने पाले में रखने के लिए क्या-क्या दिया गया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement