Jaipur road accident LIVE Updates: राजस्थान की राजधानी जयपुर में दोपहर को ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर और प्रदेश को हिलाकर रख दिया. हरमाड़ा थाना इलाके के लोहामंडी रोड पर एक बेकाबू डंपर ने तबाही मचा दी. एक डंपर के चालक ने बेरहमी से कई गाड़ियों को तेज रफ्तार में ठोक दिया.
इस दर्दनाक हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 से ज़्यादा लोग घायल हैं. कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.
चश्मदीदों के अनुसार, करीब 5 किलोमीटर तक मौत का यह सिलसिला चलता रहा. पहले डंपर ने एक कार को टक्कर मारी, फिर वह रुका नहीं, बल्कि लगातार पांच और गाड़ियों को रौंदता चला गया. जो भी उसके रास्ते में आया, वह बच नहीं सका. सड़क पर भगदड़ मच गई. लोग भाग रहे थे, लेकिन डंपर बिना रुके उन्हें कुचलता जा रहा था. कुछ ही सेकंड में सड़क खून और टूटे वाहनों से भर गई.
जयपुर में हुए हादसे का वीडियो, आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं - तेज स्पीड डंपर का कहर
गुटखा दो भाईयों के लिए बना काल. कैसे बना? जानने के लिए यहां क्लिक कर पढ़ें - जयपुर में दुकान पर खड़े दो सगे भाइयों को भी रौंद गया डंपर
जयपुर में हुई सड़क दुर्घटना से जुड़ी ताजा और सटीक खबरें जानने के लिए AajTak के इस पेज से जुड़े रहिए. यहां पर हादसे से जुड़े हर एक महत्वपूर्ण अपडेट हर कुछ समय बाद जोड़े जा रहे हैं.
जयपुर में हुआ यह सड़क हादसा कितना भयावह था, इसका अंदाज़ा इन तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है.
जयपुर के लोहामंडी रोड हादसे में अब एक और चौंकाने वाला पहलू सामने आया है. जिस डंपर ने कई लोगों की जान ले ली और 40 से ज़्यादा लोगों को घायल कर दिया, उसके पीछे लिखा हुआ था - “दम है तो पास कर, वरना बर्दाश्त कर”.
इनपुट: विशाल शर्मा, शरत कुमार
जयपुर के लोहामंडी रोड पर हुए दर्दनाक हादसे को लेकर अब नए खुलासे सामने आ रहे हैं. चौमू एसीपी उषा यादव ने बताया कि हादसे से कुछ ही देर पहले आरोपी डंपर चालक की एक कार चालक से बहस और झगड़ा हुआ था. यह झगड़ा हादसे वाले हाइवे से थोड़ी दूरी पर एक मोड़ के पास हुआ था.
एसीपी उषा यादव ने बताया, “हादसे से पहले डंपर की एक हल्की टक्कर एक कार से हुई थी. इस बात पर दोनों चालकों के बीच कहासुनी हो गई. कार चालक अपनी गाड़ी से उतरकर डंपर ड्राइवर को डांटने लगा. इससे डंपर चालक गुस्से में आ गया और उसने कार को धीरे-धीरे टक्कर मारनी शुरू कर दी.”
उषा यादव ने बताया कि झगड़े के बाद कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी गाड़ी साइड में लगा दी, जिसके बाद डंपर चालक मौके से निकल गया. “यह घटना उसी सड़क पर हुई थी जो बाद में हादसे वाली हाईवे से जुड़ती है,” उन्होंने बताया.
महत्वपूर्ण बात यह है कि उषा यादव ने बताया कि डंपर का ब्रेक फेल नहीं हुआ था, बल्कि इस बहस और गुस्से के बाद ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाई और यह भयानक हादसा हो गया.
इनपुट: विशाल शर्मा
जयपुर के लोहामंडी रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे के बाद एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल कंट्रोलर डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि अस्पताल में अब तक कुल 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इनमें से 10 लोगों को अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत अवस्था में लाया गया, जबकि 3 की मौत इलाज के दौरान हुई.
डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि तीन मरीजों की हालत बेहद गंभीर है, जबकि कई अन्य को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि जिनकी हालत नाजुक है, उनका लगातार इलाज चल रहा है और डॉक्टरों की टीम चौबीसों घंटे उनकी देखभाल कर रही है.
डॉ. माहेश्वरी ने कहा, “गंभीर रूप से घायल लोगों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. सभी को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सहायता दी जा रही है. प्रशासन भी इस पूरी स्थिति पर लगातार नज़र रखे हुए है.”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जयपुर, राजस्थान में हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत का समाचार अत्यंत दुखद है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा, “जयपुर, राजस्थान में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. इस हृदय-विदारक घटना में स्वजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जयपुर में हुए भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की जान चली गई, जो बेहद पीड़ादायक है. प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं, हादसे में घायल लोगों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
जयपुर में हुए भीषण सड़क हादसे पर राजस्थान के मंत्री सुमित गोडारा ने दुख जताते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ इस हादसे में घायल लोगों की मदद कर रही है और जो भी मानवीय स्तर पर किया जा सकता है, वह सब किया जाएगा.
सुमित गोडारा ने कहा, 'यह बहुत दुखद घटना है. सरकार घायलों और पीड़ित परिवारों के साथ है. जो भी सहायता मानवीय आधार पर दी जा सकती है, वह तुरंत दी जाएगी.”
जयपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गहरा दुख जताया और लोगों से सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि लगातार एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं, लेकिन ड्राइवर अब भी सबक नहीं ले रहे.
मदन राठौड़ ने कहा, “कल फालोदी में जो हादसा हुआ, वह बहुत दुखद था, और आज जयपुर में एक और घटना हो गई जिसमें सात लोगों की जान चली गई. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अब समय आ गया है कि हम सब इस पर गंभीर हों.”
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में हुए भीषण सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत का समाचार बेहद दुखद है और इस दर्दनाक घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है.
अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, 'जयपुर के हरमाड़ा में एक भीषण सड़क हादसे में बड़ी जनहानि का समाचार सुनकर बेहद दुख हुआ है. मैं इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य व संबल प्रदान करें.'
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जयपुर के हरमाड़ा इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि इस दर्दनाक दुर्घटना में कई लोगों की मौत और घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है.
ओम बिरला ने लिखा, “जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु और घायल होना अत्यंत दुःखद है. असहनीय पीड़ा की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.”
जयपुर के दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत ने सभी को झकझोर दिया है. मुरली और सुरेश नाम के ये दोनों भाई शादी में हलवाई का काम करके घर लौट रहे थे. रास्ते में उन्होंने एक दुकान पर रुककर गुटखा लेने का फैसला किया, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
जैसे ही वे दुकान के पास खड़े थे, उसी वक्त वह बेकाबू डंपर वहां आ पहुंचा और दोनों भाइयों को बेरहमी से कुचल दिया. मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.
इनपुट: विशाल शर्मा
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर के हरमाड़ा इलाके में हुई भयानक सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि इस हादसे में कई लोगों की मौत और दर्जनों के घायल होने की खबर बेहद दुखद और हृदयविदारक है.
सचिन पायलट ने लिखा, “इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
पायलट ने अपने संदेश में कहा कि हाल ही में प्रदेश में लगातार कई गंभीर सड़क हादसे हुए हैं. उन्होंने कहा, “कल फलौदी सड़क हादसा, जैसलमेर-जोधपुर बस में आग की घटना, जयपुर के मनोहरपुर क्षेत्र में बस में आग लगना और जयपुर-अजमेर हाइवे पर हुए भयानक हादसे - ये सभी घटनाएं इस बात की ओर इशारा करती हैं कि राजस्थान में सड़क सुरक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक है.”
उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि इन घटनाओं से सबक लेकर एक विशेष समिति का गठन किया जाए, जो सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कार्ययोजना बनाए. उन्होंने कहा कि सड़कों पर मौजूद तकनीकी खामियों (ब्लैक स्पॉट्स), वाहनों की जांच और ट्रैफिक प्रबंधन जैसे मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर ऐसा सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे शहर को हिला दिया. हरमाड़ा थाना इलाके की लोहामंडी रोड पर एक बेकाबू डंपर ने रफ्तार और तबाही का ऐसा संगम बनाया कि सड़क पर तबाही की तस्वीर बन गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर चालक ने तेज रफ्तार में पहले एक कार को टक्कर मारी, फिर रुकने के बजाय लगातार कई और गाड़ियों को रौंद दिया. ड्राइवर ने 300 मीटर तक डंपर को रोका नहीं और बीच में जो भी आया उसे उड़ाते या कुचलते हुए चला गया.
इनपुट: शरत कुमार