राजस्थान (Rajasthan) में वेतन विसंगति को दूर करने लिए जेल पुलिस के कर्मी बीते चार दिन से भूख हड़ताल कर रहे हैं. प्रदेश व्यापी अभियान के तहत झालावाड जिले के जेल कर्मियों की भूख हड़ताल पर रहने के कारण तबीयत खराब होने लगी है. सोमवार को भूखे रहने के कारण 18 जेल कर्मियों को झालावाड हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
गौरतलब है कि जेल प्रहरियों की मुख्य मांग है कि ग्रेड पे पुलिस कांस्टेबल एवं आरएसी के जवान के बराबर की जाए. वर्तमान में जेल प्रहरियों की ग्रेड पे 1900 लेवल 3 हैं. वहीं, समान योग्यता एवं समान ट्रेनिंग होने के बावजूद राजस्थान पुलिस कांस्टेबल और आरएसी के जवानों की ग्रेड पे 2400 लेवल 5 है.
अब जेल पुलिस के इन कर्मियों की मांग है कि जब तक सरकार इनकी वेतन विसंगति की मांग पूरी नहीं करती, जेल प्रहरी भूखे रहकर अपनी ड्यूटी पूरी करेंगे. यह हड़ताल अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले हो रही है.
अजमेर में भी बिगड़ी पुलिसकर्मियों की तबीयत
राजस्थान पुलिस और आरएसी के बराबर वेतनमान की मांग को लेकर अजमेर के जेल पहरी पिछले करीब 96 घंटों से भूख हड़ताल पर हैं. उनकी भी तबीयत अब बिगड़ने लगी है. एक और जहां जेल प्रहरियों की तबीयत खराब हो रही है, वहीं वहीं अजमेर के जेएलएन अस्पताल के हालात भी बिगड़ते हुए दिख रहे हैं.
पिछले 24 घंटों में 30 जेल प्रहरियों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मगर, यहां भी उन्हें बेहतर इलाज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. एक ही बेड पर दो-दो जेल प्रहरियों को लिटाया गया है.
इसके बाद हाई सिक्योरिटी जेल के जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ और सेंट्रल जेल के अधीक्षक सुमन ने अस्पताल पहुंचकर जेल प्रहरियों की खैर-खबर ली. पारस जांगिड़ ने बताया कि अजमेर जेल की शाखाओं के करीब 300 जेल पहरी भूख हड़ताल पर हैं.
फिरोज़ खान / चंद्रशेखर शर्मा