राजस्थान के ब्यावर में एक परिवार के लिए होली की खुशियां मातम में बदल गईं. होली खेलने के दौरान कुछ युवकों की टोली के बीच कहासुनी हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई. इसमें एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक बीच-बचाव कर रहा था, तभी पीछे से किसी ने उसके सिर पर पत्थर मारा और वह नीचे गिर गया.
मौके पर मौजूद उसके साथियों ने घायल अवस्था में युवक को राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया.
मोर्चरी के बाहर लगाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस बल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मोर्चरी के बाहर अतिरिक्त पुलिसबल तैनात कर दिया है.
सिटी थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि साहू वाटिका के पास सुभाष उद्यान के गेट पर कुछ युवक टोली बनाकर मिलकर होली का जश्न मना रहे थे. इस बीच आपस में कुछ विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई, जिसमें 18 साल के एक युवक की मौत हो गई.
अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
पुलिस ने बताया कि वह खुद को बचाकर दूसरी तरफ भागने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान पीछे से किसी ने पत्थर मारा और वो जमीन पर गिर गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. मगर, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया. मौके पर पुलिस का अतिरिक्त बल तैनात है. पुलिस ने बताया इस मामले में पुलिस तीन युवको को हिरासत में लिया है. उनसे गंभीरता से पूछताछ की जा रही है. वहीं मृतक युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
(रिपोर्ट- यतिन पीपावत)
aajtak.in