राजस्थान: गुर्जर समाज की महिलाओं ने खेली अनोखी होली, पुरुषों पर जमकर बरसाए कोड़े

पुरानी टोंक के हीरा चौक पर गुर्जर समाज ने कोड़ामार होली खेली. इस दौरान महिलाओं ने पुरुषों पर जमकर कोड़े बरसाए. अंत में महिलाओं ने पारंपरिक लोकगीत भी गाए. यह परंपरा रियासत काल से चली आ रही है. गुर्जर समाज के लोगों का कहना है कि द्वापर युग में भी ऐसे ही भगवान श्रीकृष्ण और गोपियां होली खेलती थीं.

Advertisement
कोड़ामार होली खेलती महिलाएं कोड़ामार होली खेलती महिलाएं

aajtak.in

  • टोंक,
  • 08 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

राजस्थान के टोंक में गुर्जर समाज में कोड़ामार होली खेली जाती है. इस दौरान समाज के पुरुष बमोर गेट से हीरा चौक पर जाते हैं. फिर महिलाओं से रंग खेलते है और महिलाएं पुरुषों पर जमकर कोड़े बरसाती हैं. साथ ही महिलाएं अंत में पारंपरिक लोकगीत गाती हैं. बताया जाता है कि यह परंपरा रियासत काल से चली आ रही है. 

दरअसल, पुरानी टोंक क्षेत्र के हीरा चौक पर गुर्जर समाज के लोगों ने परंपरागत कोड़ामार होली खेली. नवाबी काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार, बमोर गेट के रहने वाले पुरुषों की टोली होली के परंपरागत गीत गाते हुए हीरा चौक पहुंची और वहां जमकर होली खेली. इससे पहले स्थानीय लोगों ने उनका परंपरागत रूप से स्वागत किया.

Advertisement

महिलाओं ने कोड़े बरसाकर की पुरुषों की पिटाई

परंपरा के अनुसार, यहां चौक में रखे रंग भरे पतीला रखा था. जैसे ही पुरुष बाल्टियों में रंग भरकर हीरा चौक पर महिलाओं को सरोबार करने की कोशिश करने लगे, तो महिलाओं ने कोड़े बरसाने शुरू कर दिए. लगभग एक घंटे तक चली इस कोड़ामार होली को देखने के लिए गुर्जर समाज सहित अन्य समाजों के लोग भी वहां बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

गुर्जर समाज के लोगों का कहना है कि द्वापर युग में भी जब भगवान श्रीकृष्ण और उसके सखा गोपियों के साथ होली खेलने बरसाना जाते, तो वहां गोपियां और गुर्जर महिलाएं उन पर इसी तरह कोड़े बरसाया करती थीं. वहीं, गुर्जर समाज के मोहन लाल गुर्जर ने बताया कि ये गुर्जर समाज की वर्षों पुरानी परंपरा है. हमारे युवक धुलंडी के दिन हीरा चौक पर आते हैं.

Advertisement

महिलाएं पहले से ही रखती हैं कोड़े तैयार

यहां चौक में रंग से भरा बर्तन रखा जाता है. यहां की महिलाएं पहले से ही कोड़े तैयार रखती हैं. जैसे ही युवक रंग भरकर महिलाओं पर फेंकने की कोशिश करते है, तो महिलाएं कोड़े मारकर उनकी खबर लेती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement