यूपी में भेड़िए के बाद उदयपुर में तेंदुए का आतंक, लड़की पर हमला कर मार डाला

यूपी में भेड़ियों के आतंक के बाद अब राजस्थान में तेंदुए ने लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. एक नरभक्षी तेंदुए ने नाबालिग लड़की पर हमला कर उसकी जान ले ली और फिर उसके शव को क्षत-विक्षत कर दिया. पुलिस और वन विभाग की टीम अब उसे आदमखोर तेंदुए को ढूंढने में जुटी हुई है.

Advertisement
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • उदयपुर,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान तक जंगली जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब उदयपुर में एक तेंदुए ने 16 साल की नाबालिग लड़की पर हमला कर उसकी जान ले ली.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना को लेकर पुलिस ने गुरुवार को बताया कि राजस्थान के उदयपुर जिले में तेंदुए ने लड़की को मार डाला. पुलिस के मुताबिक घटना गोगुंदा थाना इलाके के उंडीथल गांव की है. बुधवार दोपहर कमला जंगल में बकरियां चराने गई थी. जब वह शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने जंगल में उसकी तलाश शुरू की.

Advertisement

गोगुंदा के थाना प्रभारी शैतान सिंह नाथावत ने कहा, 'परिवार के सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने जंगल में खोजबीन की और आज सुबह उन्हें लड़की का शव जंगल में मिला. तेंदुए ने लड़की के चेहरे, पीठ और छाती पर हमला किया और उसके शव को क्षत-विक्षत कर दिया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच करने और तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.

उत्तर प्रदेश में भेड़ियों का आतंक

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है और लोग घरों में बंद रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़िये ने आतंक मचा रखा है. भेड़िए अबतक 9 लोगों को मार चुके हैं और दर्जनों को घायल कर चुके हैं. वन विभाग के मुताबिक, अब सिर्फ एक लंगड़ा भेड़िया बचा है क्योंकि बाकी के 5 पकड़ लिए गए हैं. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने भेड़ियों के एक नए झुंड को देखा है जिसमें लंगड़ा भेड़िया भी शामिल है. ऐसे में पांच आदमखोर भेड़ियों के पकड़े जाने के बाद थोड़ी राहत महसूस कर रहे लोग एक बार फिर दहशत में आ गए हैं.

डीएफओ ने आशंका भी जताई कि भेड़ियों का यह झुंड अगर नरभक्षी नहीं है, फिर भी इसे पकड़ने की कवायद हुई तो ये भेड़िये भी बदले की भावना से इंसानों पर हमलावर होकर एक नई समस्या खड़ी कर सकते हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement