राजस्थानः वसुंधरा राजे पर मेहरबान हुई गहलोत सरकार, बढ़ाई सुरक्षा

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की थी. सरकार ने इस संबंध में डीजी इंटेलीजेंस की रिपोर्ट मिलने के बाद वसुंधरा राजे की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है. गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

Advertisement
वसुंधरा राजे (फाइल फोटोः पीटीआई) वसुंधरा राजे (फाइल फोटोः पीटीआई)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:16 AM IST
  • डीजी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर फैसला
  • वसुंधरा को दौरे के दौरान मिलेगा एस्कॉर्ट

राजस्थान की अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर मेहरबान हो गई है. राजस्थान सरकार ने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सुरक्षा बढ़ा दी है. सूबे के गृह विभाग ने वसुंधरा राजे की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं. गृह विभाग, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास ही है.

जानकारी के मुताबिक वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने और एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने की मांग की थी. वसुंधरा राजे की ओर से की गई सुरक्षा बढ़ाने की मांग को गृह विभाग ने डीजी इंटेलिजेंस के पास परीक्षण के लिए भेज दिया था. डीजी इंटेलिजेंस ने वसुंधरा राजे की वर्तमान सुरक्षा के अतिरिक्त एक हथियारबंद इंस्पेक्टर के साथ दौरे के समय एस्कॉर्ट देने की सिफारिश कर दी है.

Advertisement

डीजी इंटेलिजेंस ने अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को प्रदेशभर में दौरे करने पड़ रहे हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक उमड़ रहे हैं. कई बार समर्थक वसुंधरा राजे से मिलने की कोशिश भी करते हैं. इस दौरान धक्का मुक्की में वसुंधरा राजे की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

डीजी इंटेलिजेंस ने अपनी रिपोर्ट में ये भी कहा है कि दौरे के समय रास्ते में भी भीड़ के कारण वसुंधरा राजे के काफिले को गुजरने में परेशानी होती है. डीजी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया और विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं.

गौरतलब है कि वसुंधरा राजे को पूर्व मुख्यमंत्रियों को दी जाने वाली सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी. पूर्व मुख्यमंत्रियों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है. इसमें एक हेड कांस्टेबल, तीन कांस्टेबल आवास पर तैनात किए जाते हैं. इनके अलावा सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को दो पीएसओ सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए गए हैं. वसुंधरा राजे ने अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement