Jaipur News: गोविंद जी देव मंदिर के महंत की बहू ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में ये लिखा

Rajasthan News: गोविंद जी देव मंदिर के महंत की बहू ने फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया. मृतका का नाम निवेदिता था. वह महंत अंजन कुमार के बड़े बेटे मानस गोस्वामी की पत्नी थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • महंत अंजन की बहू ने किया सुसाइड
  • राजस्थान के जयपुर का है ये मामला

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर स्थित गोविंद जी देव मंदिर के महंत की बहू ने मंगलवार को फांसी लगाकर जान दे दी. मृतका का नाम निवेदिता था. उसकी उम्र करीब 35 साल थी. गोविंद जी देव मंदिर के महंत का नाम अंजन कुमार है. निवेदिता उनके बड़े बेटे मानस गोस्वामी की पत्नी थी. बहू निवेदिता की खुदकुशी से परिवार में हर कोई गमगीन है.

Advertisement

निवेदता ने मंगलवार को यहां ख्वासजी के रास्ते स्थित घर पर सुसाइड किया. मामले की सूचना मिलने पर माणक चौक थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने निवेदिता की बॉडी को उतार कर उसके परिजनों को शौंपा. इसके बाद वे उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने निवेदिता को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने निवेदिता के शव को मॉर्चरी में रखवा दिया.

माणक चौक थाने के एसएचओ सुरेंद्र यादव ने कहा, 'घर की दो नौकरानियों ने निवेदिता को फंदे पर लटकते हुए सबसे पहले देखा. घटनास्थल के पास सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें निवेदिता ने लिखा है- मैं खुद जा रही हूं. किसी को परेशान ना करें.' निवेदिता की शादी साल 2007 में हुई थी. अपने पीछे वह दो जुड़वां बेटियां (10 साल) को छोड़कर चली गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement