किडनैपर से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगा मासूम, 14 महीने पहले किया था अगवा, आरोपी के भी छलक पड़े आंसू

जयपुर में करीब 14 महीने पहले अगवा हुआ बच्चा जब पुलिस को मिला तो वो किडनैपर को छोड़ने को तैयार नहीं था. पुलिस द्वारा किडनैपर से अलग किए जाने पर मासूम उसके गले लगकर जोर जोर से रोने लगा. ये देखकर उसे अगवा करने वाले आरोपी के आंखों में भी आंसू आ गए. एक साल से ज्यादा समय तक बच्चे को अपनी कैद में रखने वाले आरोपी ने बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया बल्कि उसका अच्छे से ध्यान रखा और उसे खिलौने और कपड़े लाकर भी दिए.

Advertisement
किडनैपर के गले लगकर रोने लगा बच्चा किडनैपर के गले लगकर रोने लगा बच्चा

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने करीब 14 महीने पहले अगवा किए हुए बच्चे को बरामद कर लिया जिसके बाद अनोखा नजारा देखने को मिला. मासूम किडनैपर से ही लिपट कर जोर-जोर से रोने लगा जिसके बाद आरोपी के भी आंखों से आंसू छलक पड़े.

दरअसल जयपुर के पुलिस थाने से भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मासूम किडनैपिंग के आरोपी से लिपटकर जोर-जोर से रो रहा है, बच्चा उसे छोड़ने को तैयार नहीं है. बच्चे को रोते देख आरोपी के आंखों से भी आंसू बहने लगे.

Advertisement

14 महीने तक किडनैपर की कैद में रहा बच्चा

यह देखकर पुलिस के जवान ने जबरदस्ती आरोपी से लिपटे बच्चे को छुड़ाकर उसकी मां को सौंप दिया लेकिन फिर भी बच्चा रोता रहा. बता दें कि आरोपी किडनैपर ने इस बच्चे को अगवा कर 14 महीने तक अपनी कैद में रखा था. रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे को अगवा करने वाले आरोपी का नाम तनुज चाहर है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस का निलंबित हेड कांस्टेबल है. उसे बीते दिनों जयपुर पुलिस ने अलीगढ़ से अरेस्ट किया था. जब पुलिस ने उसे पकड़ा तब उसने दाढ़ी- मूंछ बढ़ाकर और भगवा चोला पहन कर साधु का वेश धारण कर रखा था. 

किडनैपर से गले लगकर रोने लगा मासूम

इसी आरोपी ने पिछले साल 14 जून को जयपुर के सांगानेर से  पृथ्वी उर्फ कुक्कू का अपहरण कर लिया था. उस वक्त वो सिर्फ 11 महीने का था. अब जब पुलिस ने किडनैपर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया तो बच्चा उसे छोड़ने को तैयार नहीं था. थाने में किडनैपर से बिछड़कर बच्चा जोर-जोर से रोने लगा और आरोपी से बार-बार लिपट रहा था. यह देख किडनैपर के अलावा पुलिसकर्मियों की भी आंखे नम हो गईं. पुलिसकर्मियों ने बिलखते बच्चे को थाने के बाहर खड़ी उसकी मां के गोद में दे दिया लेकिन बच्चा किडनैपर के पास जाने के लिए रोता रहा.

Advertisement

इस दौरान पुलिस ने कई बार बच्चे के बारे में उसके माता-पिता से पूछताछ की और फिर उन्हें सौंप दिया.14 महीने तक अपनी कैद में रखने के बाद भी किडनैपर ने बच्चे को किसी तरह की कोई चोट नहीं पहुंचाई. बल्कि उसके लिए नए कपड़े और खिलौने से लेकर हर ख्वाहिश पूरी की. 

आरोपी ने पृथ्वी को बताया अपना बच्चा

यही नहीं पुलिस कस्टडी में भी आरोपी 2 साल के पृथ्वी को खुद का बच्चा बता रहा है. उसका दावा है कि यह बच्चा उसका है. यही नहीं बच्चे के अपहरण के बाद भी आरोपी तनुज चाहर बच्चे की मां से अपनी बात मनवाने के लिये बार बार कॉल करता था और बच्चे की मां को भी वो अपने पास रखना चाहता था, इससे पुलिस को प्रेम-प्रसंग की भी आशंका है. 

वहीं इस मामले को लेकर जयपुर दक्षिण के पुलिस उपायुक्त दिगंत आनंद ने बताया कि 14 जून 2023 को सांगानेर सदर इलाके में 11 माह के बच्चे कुक्कु उर्फ पृथ्वी के अपहरण की सूचना मिली थी. आरोपी तनुज ने ही अपने चार-पांच साथियों के साथ बच्चें को उसके घर से किडनेप कर लिया था.

अगवा किए गए बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस ने कई राज्यों में छापेमारी की थी.  इसके बाद पुलिस ने 27 अगस्त को खेतों में पीछा कर आरोपी तनुज चाहर को पकड़ लिया और उसे जयपुर लेकर आ गई. फिलहाल आरोपी पुलिस कस्टडी में रिमांड पर है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement