राजस्थान के चूरू में तेज रफ्तार जीप पर एक पेड़ मौत बनकर गिर पड़ा. गाड़ी पर पेड़ गिरने से एक व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.
घटना दूधवाखारा की है जहां ये हादसा हुआ है. पीपल का पेड़ गिरने से जीप में सवार एक व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं जीप पर सवार अन्य चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को दूधवाखारा के पीएचसी में भर्ती करवाया गया है जहां पर डॉक्टरों ने दो लोगों को डीबी अस्पताल में रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार दूधवाखारा रेलवे स्टेशन से सवारियां लेकर जीप चालक सुखराम दूधवाखारा गांव जा रहा था, इसी दौरान सड़क पार करते समय पीपल के पेड़ की एक बड़ी टहनी टूटकर जीप पर आ गिरी. इससे जीप में सवार 53 साल के व्यापारी इशाक की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं जीप में सवार राजेंद्र कुमार, हसन और चालक सुखराम घायल हो गए. मौके पर पहुंची भीड़ ने कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ की टहनी को हटाकर जीप सवारों को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को गांव की पीएचसी में भर्ती कराया.
यहां डॉक्टरों ने दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें चूरू के डीबी अस्पताल में रेफर कर दिया. दूधवाखारा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है. इस मामले में अभी कोई केस दर्ज नहीं किया गया है.
aajtak.in