राजस्थान की राजधानी जयपुर के खो नागोरियां इलाके में चाकूबाजी की घटना में घायल हुए युवक विपिन की सवाय मान सिंह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. यह घटना जयपुर के पालड़ी मीणा इलाके में हुई.
पुलिस ने बताया कि चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल विपिन को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. घटना के बाद जयपुर पुलिस मौके पर पहुंची.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते रविवार रात यह चाकूबाजी हुई. आरोपी अनस खान उर्फ शूटर पालड़ी मीणा हाल भट्टा बस्ती का रहने वाला है. वह अपने साथियों के साथ बाइक पर आया था और गली में अंधेरे का फायदा उठाकर विपिन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक आरोपी मौके से भाग निकले.
पुलिस की मानें तो मामले में तीन आरोपियों अनस, शादाब और अमन को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. आरोपी अनस ने वारदात से कुछ देर बाद चाकू लहराते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. हालांकि, बाद में डिलीट कर दिया.
बदमाश अनस की सोशल मीडिया प्रोफाइल 'अनस शूटर' नाम से है. वह मारपीट सहित कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है.
देव अंकुर