जयपुर में युवक का मर्डर... बखौफ बदमाश ने चाकू लहराते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

Jaipur Murder Case: विपिन की हत्या करने वाले आरोपी अनस खान ने वारदात से कुछ देर पहले चाकू लहराते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उसकी प्रोफाइल 'अनस शूटर' नाम से है.

Advertisement
चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल विपिन. चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल विपिन.

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर के खो नागोरियां इलाके में चाकूबाजी की घटना में घायल हुए युवक विपिन की सवाय मान सिंह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. यह घटना जयपुर के पालड़ी मीणा इलाके में हुई.

पुलिस ने बताया कि चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल विपिन को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. घटना के बाद जयपुर पुलिस मौके पर पहुंची. 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते रविवार रात यह चाकूबाजी हुई. आरोपी अनस खान उर्फ शूटर पालड़ी मीणा हाल भट्टा बस्ती का रहने वाला है. वह अपने साथियों के साथ बाइक पर आया था और गली में अंधेरे का फायदा उठाकर विपिन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक आरोपी मौके से भाग निकले. 

Advertisement
मृतक विपिन. (फाइल फोटो)

पुलिस की मानें तो मामले में तीन आरोपियों अनस, शादाब और अमन को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. आरोपी अनस ने वारदात से कुछ देर बाद चाकू लहराते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. हालांकि, बाद में डिलीट कर दिया. 

आरोपी के इंस्टाग्राम अकाउंट की तस्वीर

बदमाश अनस की सोशल मीडिया प्रोफाइल 'अनस शूटर' नाम से है. वह मारपीट सहित कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement