जैसलमेर: बारिश के पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए दो युवक डूबे, शवों को SDRF ने किया बरामद

राजस्थान के जैसलमेर में फतेहगढ़ के रंधा गांव में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए दो युवक डूब गए. देर शाम से लापता युवकों के शव गुरुवार सुबह एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद किए. दोनों युवक खेत में काम करने आए थे और नहाते समय गहरे पानी में चले गए थे. शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे दिए गए.

Advertisement
जैसलमेर में गड्ढे में डूबे दो लोग (Photo: Representational ) जैसलमेर में गड्ढे में डूबे दो लोग (Photo: Representational )

aajtak.in

  • जैसलमेर,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

राजस्थान के जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के रंधा गांव से एक दुखद घटना सामने आई है. बुधवार शाम दो युवक गांव के एक खेत में बारिश के पानी से बने गड्ढे में नहाने गए थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे. गुरुवार सुबह उनके शव SDRF टीम द्वारा एक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद किए गए

नहाने के दौरान गड्ढे में डूबे

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना की जानकारी देते हुए झिंझिन्याली थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश नाथ और मेव नाथ के रूप में हुई है. दोनों युवक काम के सिलसिले में रंधा गांव के एक खेत पर आए हुए थे. बुधवार को दोनों नहाने के लिए खेत के पास बने एक गहरे गड्ढे में उतरे, जो हाल की बारिश के कारण पूरी तरह से भरा हुआ था.

जब काफी देर तक दोनों युवक लौटकर नहीं आए तो स्थानीय लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की. तलाशी के दौरान पानी के किनारे युवकों की चप्पलें मिलीं, जिससे अंदेशा हुआ कि वो पानी में डूब गए हैं. स्थानीय पुलिस ने पहले जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढे की खुदाई कर तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली. 

SDRF ने शव को बाहर निकाला

Advertisement

इसके बाद जोधपुर से SDRF की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने रात में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और गुरुवार सुबह शवों को पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया. इस दुखद घटना से गांव में शोक का माहौल है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement