करीब सवा नौ साल पहले नोएडा में हुई आरुषि तलवार की हत्या के मामले में उसके माता पिता बरसों से जेल की सजा काट रहे थे. अब हाईकोर्ट ने बेटी की हत्या के मामले में तलवार दंपत्ति को बरी कर दिया है. शुक्रवार को जब नूपुर और राजेश तलवार जेल से छूटेंगे तो शायद जेल से छूटने से ज्यादा सुकून उन्हें इस बात का होगा कि अपनी ही बेटी की हत्या का कलंक उन दोनों के दामन से हट गया.