शिरडी में साईं बाबा की महासमाधि के शताब्दी साल का समारोह भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. लाखों की तादाद में साईं भक्त शिरडी में आस्था के सागर में गोता लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शक्रवार को शिरडी पहुंचेंगे. दुनिया नरेंद्र मोदी का साईं भक्त रुप देखेगी. मोदी के सामने चुनौतियों का पहाड़ है, ऐसे में सवाल उठता है कि साईं के दरबार में प्रधानमंत्री क्या प्रार्थना करेंगे?
PM Modi to visit Shirdi on the concluding day of the Saibaba Samadhi Centenary celebrations.