बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 12 सितंबर को हुई फायरिंग के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. इस घटना में शामिल दो बदमाशों को 17 सितंबर को गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में मुठभेड़ में मार गिराया गया. फायरिंग की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के गिरोह ने ली थी.