पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बंगाल में मतदान शुरू हो गया है. वोटिंग से पहले मुर्शिदाबाद में हिंसा हुई है. टीएमसी के एक कार्यकर्ता की हत्या हो गई है. सेंसेटिव इलाकों के दौरे पर रा्यपाल सीवी आंद बोस निकले हैं. नादियाड़ और उत्तर 24 परगना के दौरे पर राज्यपाल निकले हैं.