KK Death Reason: मशहूर सिंगर केके अब हमारे बीच नहीं रहे. कल रात कोलकाता में उनका निधन हो गया. वो 53 साल के था, केके निधन से पहले कोलकाता के एक कॉलेज में कंसर्ट कर रहे थे. कॉन्सर्ट के दौरान केके थोड़ी बेचैनी महसूस कर रहे थे. इसके बावजूद उन्होंने करीब घंटे भर का अपना शो पूरा किया. बताया जाता है कि कॉन्सर्ट से होटल पहुंचते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. वो चक्कर खाकर गिर पड़े. केके की मौत को लेकर कई तरह की थ्योरी कल रात से लेकर सुबह तक में आ गई हैं. पुलिस को किसी गड़बड़ी का शक है, तो कुछ लोग इसे बदइंतजामी का नतीजा बता रहे हैं, हार्ट अटैक की संभावना भी अपनी जगह है. जिस हॉल में ये कॉन्सर्ट हुआ था वहां की तस्वीरें बता रही हैं कि शो आसानी से नहीं हो पाया था. कल रात केके के शो के दौरान हॉल में बदइंतजामी के आरोप काफी ज्यादा हैं. एक चश्मदीद ने भी इन आरोपों की तस्दीक की है. आजतक संवाददाता इंदर्जीत कुंडू ने उसी हॉल का जायजा लिया देखें ये रिपोर्ट.