दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के पानी सत्याग्रह का दूसरा दिन है तो सड़क पर AAP और बीजेपी का संग्राम चल रहा है. बीजेपी कार्यकर्ता तुगलकाबाद जल बोर्ड दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने पानी की बौछार कर एक्शन लिया. AAP का आरोप है कि हरियाणा के अड़ियल रूप के कारण दिल्ली को पानी नहीं मिल रहा.