पहलगाम वाली हिमाकत के बाद पाकिस्तान में डर और खौफ है. डरा पाक गीदड़ भभकियां दे रहा है. रूस में पाकिस्तानी राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने परमाणु जंग की धमकी दी. ऐसी ही धमकी वहां का रेल मंत्री दे चुका है. उधर पाकिस्तान की फौज पीओके में लोगों की जमीन पर जबरन अपनी पोस्ट खोल रही है.