दिल्ली के एमसीडी चुनाव में वोटिंग की रफ्तार धीमी है. दोपहर के 12 बजे तक एमसीडी चुनाव में महज 12 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच बीजेपी दिल्ली ने चुनाव आयोग पहुंचकर आम आदमी पार्टी की शिकायत भी की है.
Delhi witnessed slow pace of voting in the Delhi's MCD elections. Till 12 noon, only 12 percent voting was registered in the MCD elections. According to the information received from the election officials, the polling is going on peacefully.