एक मोटर साइकिल पर दो नौजवान और एक बच्चे को ढूंढना था. किन-किन रास्तों से वो गुजरे होंगे? उन-उन रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. एक लाख से ज्यादा कॉल डिटेल्स निकाले. सिर्फ एक खास दीवार की तलाश में ना मालूम कितनी ही सोसायटी के फ्लैट्स छान मारे. तब कहीं जाकर दिल्ली के पांच साल के विहान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खोज निकाला. यही है ऑपरेशन सी-रिवर.