खेल के मैदान का पुराना दस्तूर है, जब टीम हारने लगती है तो उंगलियां एक-दूसरे पर उठने लगती हैं. मगर खेल के मैदान का ये दस्तूर पाकिस्तान में आतंक के मैदान में भी देखने को मिल रहा है. भारतीय सेना के ऑपरेशन ऑल आउट ने कश्मीर से आतंकियों को ऐसा रन आउट किया कि उनके आकाओं के मंसूबे चक्नाचूर हो गए. मगर इस बेचैनी में पाकिस्तान के दो सबसे बड़े आतंकी सरगना हाफिज़ सईद और सैय्यद सलाउद्दीन आपस में ही लड़ पड़े हैं. आलम ये है कि दोनों एक दूसरे की जड़ें काटने में लग गए हैं.