करीब 70 साल पहले एक था कोरिया. मगर फिर वो सब कुछ हुआ जिसके बाद कोरिया के दो टुकड़े हो गए. एक उत्तर कोरिया बन गया और दूसरा दक्षिण कोरिया. लेकिन बंटवारे के बाद से ही दक्षिण कोरिया तो शांत रहा. कुछ वक्त बाद ही उसने लोकतंत्र की राह भी पक़ड़ ली, मगर उत्तर कोरिया के साथ ऐसा क्या हुआ कि वो बमबाज़ बन गया. जानिए एक था कोरिया की कहानी.