लखनऊ के पबजी मर्डर केस में कत्ल वाली रात से लेकर मामले का खुलासा होने तक उस मकान में जो-जो हुआ, उसकी कहानी रोंगटे खड़े करने वाली है. रात के अंधेरे में हुए एक कत्ल की परतें अब दिन के उजाले में धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं. लखनऊ में नाबालिग बेटे द्वारा मां की हत्या के मामले में PUBG की कहानी बताई जा रही थी, लेकिन नाम न छापने की शर्त पर एक परिजन ने बताया कि PUBG वाली कहानी गढ़ी गई थी. हत्या के पीछे एक किरदार है, जिसकी तलाश पुलिस दबे पांव कर रही है. अब पूछताछ के दौरान कई नई बातें सामने आ रही हैं. शम्स ताहिर खान के साथ वारदात में देखें बेटे ने क्यों सुनाई PUBG की कहानी?