जगन गुर्जर... चंबल के इतिहास का अब तक का आख़िरी डाकू. एक ऐसा डाकू जिस पर कभी 11 लाख का इनाम था. एक ऐसा डाकू जिसे कभी पुलिस पकड़ नहीं पाई. एक ऐसा डाकू जिसने जब मन किया तब ख़ुद ही सरेंडर किया. चंबल के इतिहास का ये इकलौता ऐसा डाकू है, जिसने चार-चार बार अपनी शर्तों पर सरेंडर किया. चार बार के बाद ये तस्वीर एक बार फिर इस बात की चुगली खा रही है कि क्या डाकू जगन गुर्जर ने अपनी परंपरा के मुताबिक अपनी मर्ज़ी से पांचवीं बार ख़ुद को पुलिस के हवाले किया या फिर पहली बार पुलिस ने डाकू जगन गुर्जर को गिरफ्तार किया है? देखिए वारदात का ये एपिसोड.
The Rajasthan Police arrested dacoit Jagan Gurjar, who was wanted for threatening Congress MLA Girraj Singh Malinga. He is among the last of Chambal’s dreaded dacoits, facing over a hundred cases including murder. Watch this episode of Vardaat.