सिडनी के बोंडी बीच पर हुए फायरिंग मामले में एक बाप बेटे ने आठ्टाईस नवंबर तक फिलिपीन्स में मिलिट्री ट्रेनिंग ली थी. ऑस्ट्रेलिया के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने पुष्टि की कि दोनों का संबंध इस्लामिक स्टेट नेटवर्क से था. दोनों ने फुटब्रिज के पास जाकर यहूदी समुदाय के त्योहार के दिन गोलियां चलाईं जिससे सोलह लोगों की मौत और कई घायल हुए. अहमद अल अहमद नाम के व्यक्ति ने बहादुरी दिखाते हुए शूटर को पकड़ लिया.