यमन की राजधानी सना में केरल की नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दी जानी है. यमन की अदालत ने निमिषा को यमन के नागरिक की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई है. निमिषा यमन में अपनी सभी कानूनी लड़ाइयां हार चुकी हैं. क्या उनकी फांसी रुक पाएगी. देखें वारदात.