जयपुर के नाहरगढ़ की ये पहाड़ियां अपनी कुदरती खूबसूरती के लिए जितनी मशहूर हैं, उतनी ही ट्रैकिंग और टूरिज्म के लिए भी. लेकिन इन्हीं नाहरगढ़ की पहाड़ियों और किले में कई मौत के मामले ऐसे सामने आए हैं जिनकी पहेले कई सालों बाद तक भी अनसुलझी है. देखें क्या है नाहरगढ़ किले से गायब होते लोगों का सच?