भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट को दो हिस्सों में बांटा गया है. पहला वो हिस्सा जो अपने घातक हथियारों के लिए प्रसिद्ध है. इसमें ही मिसाइल, रॉकेट्स, फील्ड गन्स, मीडियम गन्स और मोर्टार होते हैं. दूसरा वो हिस्सा जिसमें सपोर्ट यंत्र होते हैं, जैसे - UAV's, ड्रोन्स, सर्विलांस राडार, वेपनल लोकेटिंग राडार आदि. इसी रेजिमेंट के हिस्सों ने कारगिल युद्ध के समय दुश्मन को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया था. इसके बोफोर्स तोप ने दुश्मन को भागने परमजबूर कर दिया था. वीरता की कहानी सुना रही आर्टिलरी यूनिट, श्वेता सिंह के साथ देखिए वंदे मातरम.
The parts of the Artillery Regiment of the Indian Army inflicted the most damage on the enemy during the Kargil War. It's Bofors and cannon had forced the enemy to flee. Watch Vande Mataram season 10 with Shweta Singh, the artillery unit narrating the story of valor.