उन्नाव केस की देशभर में चर्चा हो रही है, तीन लड़कियां घर से निकली और तीन घंटे बाद बेहोश मिली. जहर की वजह से दो की मौत हो गई और एक जिंदगी और मौत के बीच में झूल रही है. आखिर तीन घंटे में ऐसा क्या हुआ कि लड़कियों ने बिना विरोध के जहर खा लिया, खुद जहर खाने की
थ्योरी को घरवालों का दावा नाकार रहा है. घरवालों के मुताबित लड़कियों के हाथ बंधे हुए थे. आखिर उन्नाव में तीन लड़कियों की पहेली क्या है, किसने जहर दिया ये सबसे बड़ा सवाल है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.