उत्तर प्रदेश में राम के नाम के साथ विधानसभा चुनाव की आहट हो रही है. हर पार्टी राम को अपने तरीके से याद कर रही है. केंद्र सरकार ने अयोध्या में रामायण संग्रहालय के बहाने राम नाम का जाप शुरू किया तो सीएम अखिलेश ने भी थीम पार्क की मंजूरी देकर राम कार्ड चला.