वक्त इतिहास लिख रहा है और इतिहास अपने भविष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा है. हिंदुस्तान में इतिहास बनाने की परंपरा रही है, लेकिन हिंदुस्तान में मुगलों के आने तक लिखित इतिहास की परंपरा नहीं रही. पूरे भारतीय महाद्वीप में जम्मू-कश्मीर एकमात्र ऐसी जगह है, जहां पर लिखित इतिहास उपलब्ध है. अब नए इतिहास की इबारत जम्मू-कश्मीर के सीने पर लिखी है प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने. आगे की तरफ बढ़ते इस कश्मीर की पूरी कहानी देखिए इस एक घंटे में.