गुजरात के चुनावी महासमर में अब तक राहुल गांधी आस्तीनें चढ़ा रहे थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोपों की बौछार कर रहे थे. आज मोदी चुनाव प्रचार की मुहिम में उतरे तो उनके तेवर ही कुछ अलग थे. गुजरात की लड़ाई को मोदी ने विकास बनाम वंशवाद बताया तो राहुल के आरोपों को गुजरात के बेटे के अपमान से जोड़ दिया. देखिए कैसे विकास से वंशवाद तक पहुंचा चुनावी पारा!