क्या मस्जिद में नमाज पढ़ना इस्लाम का अहम हिस्सा है? सुप्रीम कोर्ट अब 28 सितंबर को इस सवाल पर फैसला सुना सकता है. दरअसल, 1994 में हाईकोर्ट की बेंच ने एक फैसले में कहा था कि मस्जिद में नमाज पढ़ना इस्लाम का अहम हिस्सा नहीं है. अयोध्या विवाद में ये मामला एक बार फिर उठा लिहाजा सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करके इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया.
The Supreme Court is likely to pronounce its judgment on September 28 on whether to refer the question if a mosque as a place of prayer is an essential part of Islam in the Ramjanmabhoomi Babri Masjid appeals to a Constitution Bench.