क्या ओमिक्रॉन की तीसरी लहर इतनी विकराल होगी कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की नौबत आ जाएंगी? ऐसे सवालों के पीछे दिल्ली और मुंबई से लॉकडाउन से जुड़ी दो खबरें है. आज दिल्ली सरकार की तरफ से वीकेंड कर्फ्यू का एलान किया है यानी शनिवार और रविवार को दिल्ली में लॉकडाउन लगेगा. दिल्ली वालों के लिए वीकेंड लॉकडाउन का मतलब क्या हैं, कैसे अब दिल्ली में रहने वालों को दो दिन घरों में ही रहना होगा, सिर्फ आपातकाल सेवाएं की चालू रहेगी. ओमिक्रॉन और बढ़ते कोरोना पर देखें स्पेशल रिपोर्ट.
Taking more stringent measures to contain the Covid-19 virus in Delhi, the city government on Tuesday decided to impose a weekend curfew. According to Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia, there will be a Covid curfew on Saturdays and Sundays. Is India moving towards lockdown once again? Watch video.