15 अगस्त 2022 को भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस को लेकर चारों ओर उत्साह नजर आ रहा है. सरकार भी आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रही है. आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया है. इसके तहत सरकार ने लोगों से अपील की है कि वो 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घर पर तिरंगा फहराएं. हर आजाद देश का अपना राष्ट्रीय ध्वज होता है. भारत के राष्ट्रीय ध्वज को तिरंगा कहते हैं. श्वेता सिंह के साथ तीन रंगों में छुपे भारत प्रेम पर देखिए श्वेतपत्र.