उन्नाव में दो लड़कियों की हत्या कर दी गई, हत्या किसने की ये नहीं मालूम, हत्या क्यों हुई ये भी नहीं मालूम. मगर हत्या के बाद हड़कंप मचा है. पुलिस को सूझ नहीं रहा कि क्या करे. महिला आयोग पूरे मामले में सक्रिय है, एससी कमीशन ने यूपी के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को जवाब दलब किया है और मृतक बच्चियों का गांव छावनी में तब्दील है. हर शख्स पूछ रहा है कि ये क्या हुआ, क्यों हुआ, किसने किया. देखें