आज संसद के दोनों सदनों में हंगामा मच गया. विपक्ष की पूरी प्लानिंग थी कि बजट सत्र के दूसरे चरण में वो अडानी का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरेगी. जांच एजेंसियों के बेजा इस्तेमाल पर सरकार पर वार करेगी, मगर मामला उलटा पड़ गया, सदन शुरु होते ही बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी की बयानबाजियों का मुद्दा उठाकर हंगामा शुरु कर दिया. जिस तरह से हंगामा बरपा उसके बाद समझना आसान है कि राहुल के बयानों को बीजेपी लोकसा चुनाव में मुद्दा जरूर बनाएगी.
The BJP has alleged Rahul Gandhi of questioning and insulting Indian democracy in London. The opposition was set to create ruckus in Parliament but got counter attacked by BJP over Rahul Gandhi's statement in London. The demand was raised that Rahul Gandhi should apologize. Watch Shankhnaad.