बिहार में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. पिछले 36 घंटे में आठ से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं, जिनमें खगड़िया में युवक की गोली मारकर हत्या, समस्तीपुर में गोलीबारी, बेगूसराय में दो लोगों पर गोलीबारी, पटना में वकील की हत्या, छपरा में शिक्षक की हत्या और बेगूसराय में किसान की हत्या शामिल है.