बरेली में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर को लेकर जबरदस्त घमासान देखने को मिला. जुमे की नमाज़ के बाद मौलाना के आह्वान पर सैकड़ों की भीड़ इस्लामिया मैदान की ओर बढ़ने लगी. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो भीड़ हिंसा पर उतर आई, पत्थरबाजी हुई और बैरिकेडिंग तोड़ दी गई. पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा, जिसके बाद कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं. इस घटना पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है.