भारत के छोटे पर्दे की धूम अब जॉर्जीया में मचने जा रही है. इस वीडियो में भारतीय फिल्मी कलाकारों का जॉर्जिया के एक इनोग्रेशन में शामिल होना दिखाया गया है. साथ ही वहां के कल्चरल डान्स का भी आयोजन किया गया है. जिसे राजश्री सचदेव ने होस्ट किया और खास मैहमान के तौर पर अमीषा पटेल और अब्बास मस्तान को बुलाया गया.